नई दिल्ली, मई 11 -- सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां टाइगर के हमले में ड्यूटी पर तैनात रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत हो गई। यह हादसा रविवार दोपहर जोन नंबर-3 के जोगी महल क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र ट्रैकिंग के दौरान यज्ञशाला के पास पहुंचे थे, जहां छोटी छतरी के नजदीक टाइगर ने उन पर घातक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टाइगर ने रेंजर की गर्दन पर दांतों और नाखूनों से वार किया और करीब 20 मिनट तक उनके शव पर बैठा रहा। मौके पर मौजूद वनकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद टाइगर को वहां से हटाया। गंभीर रूप से घायल देवेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र चौधरी हाल ही में रेंजर पद पर प्रमोट हुए थे और पिछले आठ वर्षों से वन विभाग में कार...