नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Virat Kohli एक अरसे बाद डोमेस्टिक सर्किट में लौट रहे हैं। विराट कोहली करीब 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस भी इस मुकाबले को लेकर एक्साइटेड हैं। यही कारण है कि दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच मे विराट कोहली को लाइव देखने के लिए फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पहुंच चुके हैं। सुबह 3 बजे से ही फैंस ने स्टेडियम के बाहर लाइनें लगाना शुरू कर दिया था। गेट खुलने तक भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी। करीब 10 हजार फैंस को मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इसके लिए किसी भी तरह की टिकट की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर आपको एंट्री मिल जाएगी। आपने इससे पहले एक रणजी मैच के लिए फैंस के बीच इस तरह का क्रेज नहीं देखा होगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर पहुंच...