नोएडा, नवम्बर 20 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर के शिवम मावी ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों में गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी के इस सीजन में करियर का पहला शतक ठोका। साथ ही नागालैंड के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट भी झटके। सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी ने रणजी ट्रॉफी के चार मुकाबलों की पांच पारियों में आठ विकेट अपने नाम किए। वहीं नागालैंड के खिलाफ करियर का पहला शतक ठोका। इस मुकाबले में वह 102 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट भी झटके। बुधवार को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के मुकाबले में उन्होंने 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी भी खेली। आंध्र प्रदेश के खिलाफ हुए मुकाबले में शिवम ने 20 नाबाद रन बनाने के साथ ही एक विकेट झटका। ओडीशा के खिलाफ भी वह नाबाद रहे। दो बल्लेबाजों को भी आउट किया। यानि बल्ल...