कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली जीत तलाश रही मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। खिलाड़ियों ने पिच का मिजाज समझते हुए गेंदबाजी और बल्लेबाजी को निखारा। वहीं, नागालैंड टीम के खिलाड़ियों ने मौसम का मिजाज समझने के साथ स्टेडियम की पिच और आउटफील्ड को परखने का प्रयास किया। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 8 से 11 नवंबर के बीच मेजबान उत्तर प्रदेश और नागालैंड के बीच रणजी मैच खेला जाना है। घरेलू मैदान पर कमजोर प्रतिद्वंद्वी के सामने मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के खिलाफ ड्रा मुकाबले में पहली पारी में बढ़त से मेजबान टीम ने तीन-तीन अंक प्राप्त किए थे। गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे उप्र टीम के मुख्य कोच अरविंद क...