भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने रणजी ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में भागलपुर जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ी सचिन कुमार को भी शामिल किया गया है। सचिन ने हाल ही में खेले गए सीनियर हेमन ट्रॉफी में अपने जिले की टीम के तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें इस वर्ष की रणजी टीम में स्थान दिया है। बिहार रणजी टीम का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पटना के मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (मोइन-उल-हक) स्टेडियम में खेला जाएगा। यह जानकारी भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. जय शंकर ठाकुर ने दी। उसे क्रिकेट संघ सहित अन्य खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...