नई दिल्ली, फरवरी 28 -- रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले में केरल और विदर्भ के बीच खेला जा रहा है। अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलने वाले वाले केरल के कप्तान सचिन बेबी अपना शतक चूक गए हैं। सचिन बेबी को 98 के निजी स्कोर पर पार्थ रेखाड़े ने अपना शिकार बनाया। कप्तान के शतक चूकने के साथ ही केरल की पारी भी मुश्किल में पड़ गई है। जिस वक्त सचिन बेबी आउट हुए तब केरल की टीम विदर्भ से पीछे थी। बता दें कि केरल की टीम ने बहुत ही ड्रामाई अंदाज में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई थी। खबर लिखे जाने तक केरल की टीम ने 342 रन पर ऑल आउट हो चुकी थी। इस तरह विदर्भ ने पहली पारी के आधार पर 37 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पूरा ड्रेसिंग रूम हैरानसचिन बेबी जिस शॉट पर आउट हुए उसको देखकर उनका पूरा ड्रेसिंग रूम हैरान रह गया। असल में सचिन बेबी रेखाड़े की ऑफ स्टंप से बाहर ...