नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- इस साल आईपीएल में टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़कर चर्चा में आए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब भारत की सीनियर टीम में आने की तरफ एक और कदम बढ़ाया है। अंडर-19 टीम की तरफ से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के बाद अब वह सबसे चर्चित डोमेस्टिक टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है। इसमें न सिर्फ सूर्यवंशी को जगह मिली है बल्कि उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। सकीबुल गनी को कप्तान बनाया गया है। 15 सदस्यों वाले स्क्वाड में गनी और सूर्यवंशी के अलावा ये खिलाड़ी शामिल हैं- पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, आमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचि...