नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने बताया है कि विराट कोहली गुरुवार को रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 13 साल के अंतराल के बाद दिल्ली टीम में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने टीम में 'अनुशासन और एकजुटता' को बढ़ावा देने के लिए 10-सूत्री फरमान जारी किया है जिसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य बताया है और इस वजह से भारत के कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली भी पिछले कुछ समय से खेल के सबसे लंबे प्रारूप में फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं और इस वजह से उन्होंने घरेलू क्रिकेट की तरफ रूख किया है। दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने मैच से पूर्व कहा, ''मैने आईपीएल में विराट भैया के खिलाफ खेला है। यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि...