देहरादून, जनवरी 29 -- देहरादून। रणजी ट्रॉफी एलीट वर्ग में गुरुवार को उत्तराखंड का मुकाबला असम से शुरू हो गया है। देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में हो रहे इस मैच में उत्तराखंड के कप्तान कुणाल चंदेला ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस रोमांचक मुकाबले पर सभी की नजर है। रेड बॉल का एक्शन शुरू होने से खेल प्रेमियों में भी उत्साह नजर आ रहा है। उत्तराखंड की प्लेइंग इलेवन में लक्ष्य रायचंदानी, भूपेन लालवानी, सास्वत डंगवाल, पीएस चोपड़ा, सौरभ रावत-विकेटकीपर, अवनीश सुधा, सचिथ जे, मयंक मिश्रा, आदित्य रावत, जन्मजेय शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...