बक्सर, दिसम्बर 23 -- युवा के लिए ---- उल्लास गायघाट गांव निवासी युवक का दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में हुआ चयन क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में चयन पर गांव में उत्साह का माहौल फोटो संख्या- 17, कैप्सन- गायघाट निवासी रंजीत ट्राफी ट्रायल में चयनित खिलाड़ी विष्णु शंकर राय। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गायघाट निवासी मुन्ना राय के पुत्र विष्णु शंकर राय का चयन दिल्ली रणजी ट्राफी में ट्रायल के लिए किया गया है। इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है। दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी शार्ट लिस्ट मे विष्णु शंकर राय का नाम चौथे स्थान पर है। सूची में दस अन्य चयनित खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। विष्णु का चयन रणजी ट्राफी ट्रायल में होने की खबर सुनते ही परिजनों में हर्ष का माहौल कायम हो गया। द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी द्वारा जारी प्रदर्...