मेरठ, अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश रणजी ट्रॉफी के तीसरे सत्र की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। मेरठ के भामाशाह पार्क में उत्तर प्रदेश और झारखंड की टीमों के बीच 22 जनवरी को पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह पहला अवसर है जब लगातार तीसरे वर्ष मेरठ को रणजी ट्रॉफी की मेजबानी मिल रही है। 26 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का मैच भी भामाशाह पार्क में खेला जाएगा। मैच को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई हैं। इस ट्रॉफी में यूपी की ओर से मेरठ के कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई की ओर से घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत 15 अक्तूबर से हो रही है। यूपी टीम की घोषणा कर दी गई है। यूपी टीम में मेरठ से बल्लेबाज प्रियम गर्ग, तेज गेंजबाज विजय कुमार, शिवम मावी और नेट गेंदबाजी के लिए विनीत पंवार ने जगह बनाई है। यूपी ट...