भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीसीसीआई रणजी ट्राफी और राष्ट्रीय अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के संभावितों के नाम शुक्रवार को बिहार क्रिकेट संघ ने जारी किया। भागलपुर से तीन खिलाड़ी रणजी और दो खिलाड़ी अंडर-23 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ. जयशंकर ठाकुर ने बताया कि अंतर जिला प्रतियोगिता और ट्रायल में किए गए बेहतर प्रदर्शन के आधार पर रणजी कैंप के लिए भागलपुर के बल्लेबाज मयंक चौधरी, दाएं हाथ के ऑलराउंडर सचिन कुमार और लेग स्पिनर भानू कुमार का चयन किया गया है। मयंक पहले भी रणजी टीम में रह चुके हैं। अंडर-23 में भागलपुर के दायें हाथ के बल्लेबाज अमन कुमार सिंह और गेंदबाज शुमभ कुमार का चयन किया गया है। दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से अंडर-19 क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित...