ललितपुर, जनवरी 2 -- मकर संक्रान्ति के अवसर पर रणछोर धाम पर पारंपरिक वार्षिक मेला 13 से 20 जनवरी तक आयोजित होगा। मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बंधित अधिकारियों व मेला समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की रूपरेखा बनाई। उन्होंने निर्देश दिये कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालुगण आते हैं। इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर शनिवार को मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले लें, इसके बाद वह स्वयं आगामी तिथियों में मौके का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारी मेले की भव्यता को ध्यान में रखते हुए पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों की पूर्ति करें। उन्होंने सुरक्षा के लिए अस्थायी पुलिस चौकी सहित पर...