मुंगेर, दिसम्बर 15 -- तारापुर,निज संवाददाता। 12 दिसंबर को हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचार तारापुर में न्यायालय निर्माण के लिए हो जमीन का अधिग्रहण के बाद न्यायालय के संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गतिविधियां तेज हो गई है। व्यवहार न्यायालय के तत्काल संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है। जिला पदाधिकारी ने विधि विभाग,पटना को पत्र भेजकर अवगत कराया है, कि तारापुर अंचल अंतर्गत रणगांव धर्मशाला भवन का चयन अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के अस्थायी संचालन के लिए किया गया है। न्यायालय के स्थायी भवन के निर्माण अथवा उपलब्ध होने तक न्यायिक कार्यों के संचालन को लेकर उक्त धर्मशाला भवन को अस्थायी रूप से उपयोग में लाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि न्यायालय के अस्थायी संचालन के दौरान धर्मशाला भवन पर पूर्ण...