विकासनगर, नवम्बर 30 -- लोनिवि चकराता डिविजन के अंतर्गत आने वाले रडू-मुंधौल मोटर मार्ग ही हालत बदहाल बनी हुई है। कई जगह सड़क धंस कर टूटने की कगार पर है तो सड़क के बीच पड़े बड़े और गहरे गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं। क्षेत्रवासी कई बार सड़क की मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन लोनिवि सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं है। जिससे लोग इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। जेपीआरआर राष्ट्रीय राजमार्ग के चांदनी पुल से रडू-मुंधौल गांव के लिए 18 किलोमीटर लंबी सड़क जाती है। इस सड़क से लखवाड, मनोहर, हरटाड, रडू, मुंधौल, हिमाचल प्रदेश के मनेवटी, थगाड, शावरा, तितरोली आदि गांवों के ग्रामीणों का रोज आना जाना होता है। लेकिन सड़क की बदहाल दशा से लोगों को इस सड़क पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रखे हैं...