चमोली, दिसम्बर 5 -- रैंसू मोटर मार्ग के निर्माण में वर्षों से हो रही देरी के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर जल्द काम शुरू कराने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2009 में इस मोटर मार्ग को स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग आवाजाही और दैनिक जरूरतों को लेकर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को कई बार मौखिक और लिखित रूप से सड़क निर्माण कराने का अनुरोध किया गया, मगर संबंधित अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूरी में ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन का...