बरेली, सितम्बर 29 -- जुमे की नमाज के बाद बुलाई भीड़ द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत बवाल और पुलिस पर हमले के मामले में पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करने की तैयारी में है। अफसरों की जानकारी में आया है कि बवाल के मुकदमों में नामजद आईएमसी के कुछ नेताओं ने वक्फ समेत अन्य संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। इसको लेकर मौलाना तौकीर रजा समेत पांच आरोपियों की संपत्ति की जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर दस मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इनमें से पांच कोतवाली, दो बारादरी और एक-एक किला, प्रेमनगर व कैंट में दर्ज कराया गया है। इन मुकदमों में मौलाना तौकीर रजा समेत 126 उपद्रवियों को नामजद और 3225 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों पर पुलिस-प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करने वाली कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी ...