बागपत, नवम्बर 13 -- रटौल हाट पैठ (सब्जी मंडी) बंद कराए जाने के बाद किसानों और आडतियों के लिए परेशानी खडी हो गई है। रटौल में पिछले 20 वर्षो से मंडी संचालित है। जहां रोजाना क्षेत्र के हजारों किसान अपनी सब्जी बेचने आते है। इसके अलावा रोजाना सैकड़ों लोग मंडी से सब्जी खरीद कर गांव-गांव बेचते है। बुधवार को नगर पंचायत रटौल ने मंडी परिसर में नोटिस बोर्ड लगाते हुए मंडी खाली करने के आदेश जारी किए थे। अधिकारियों का कहना था कि मंडी वाले स्थान पर मैरिज होम और लाईब्रेरी का निर्माण होना है, जिसके चलते मंडी को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। अधिकारियों के आदेश के बाद गुरुवार को मंडी बंद रही। जिसके चलते किसानों और आडतियों को परेशानी उठानी पड़ी। मंडी संचालक चौधरी इशरत, हाजी मुज्जकिर, चौधरी इबने आदि ने बताया कि नगर पंचायत के आदेश के बाद मंडी बंद रही। मंड...