बागपत, जून 27 -- रटौल के शिव मंदिर परिसर में एक करोड 61 लाख रूपये की लागत से अवस्थापना सुविधाओं और सौंदर्यीकरण का कार्य होगा। इससे कस्बावासियों में हर्ष है। शुक्रवार को वंदन योजना के अंतर्गत कार्यों का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने किया। परियोजना के अंतर्गत मंदिर परिसर में हाल निर्माण, हाई मास्क लाइट, इंटरलॉकिंग मार्ग, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, तथा शमशान घाट की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को शमशान घाट की टूटी बाउंड्री को दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि डबल इंजन की सरकार सेवा और सुशासन के पथ पर काम कर रही है। आज हमारी बहन-बेटियां सड़कों पर सुरक्षित महसूस करती हैं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि धौली प्याऊ से बालैनी तक सड़क निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। कार्...