बागपत, सितम्बर 9 -- रटौल कस्बे में बुखार की चपेट में आई सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। कस्बे में दर्जनों अन्य लोग बुखार से पीडित बताये जाते हैं। रटौल निवासी कामरान की सात वर्षीय पुत्री मायरा सलमा पब्लिक स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, मायरा को पिछले एक सप्ताह से तेज बुखार आ रहा था। शुरू में उसका इलाज कस्बे के एक निजी चिकित्सक से कराया जा रहा था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मायरा को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत की खबर फैलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, लेकिन टीम भेजकर पूरी स्थिति की जानकारी ...