बागपत, सितम्बर 10 -- रटौल में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कस्बे के 38 वर्षीय तौकीर की बुखार के चलते मौत हो गई, जबकि कस्बे और आसपास के इलाकों में दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं। मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रटौल निवासी तौकीर को तीन दिन से तेज बुखार आ रहा था। पहले परिजनों ने उसका इलाज निजी चिकित्सक से कराया, लेकिन कोई आराम नहीं मिला। इसके बाद उसे खेकड़ा के एक चिकित्सक को दिखाया गया और हालत बिगड़ने पर मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्रभर में बना हुआ है बुखार का प्रकोप रटौल के अलावा चांदीनगर क्षेत्र के अब्दुलापुर मेवला गांव में भी बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यहां शना पुत्री शराफत, फैजान, आयान, सुहान, नसरीन पत्नी जाकिर, रेशमा पत्नी नईम, राशिदा पत्नी मनव्वर...