बागपत, नवम्बर 4 -- रटौल कस्बे में 25 वर्षीय विवाहिता की बुखार के चलते मौत ह़ो गयी। विवाहिता की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, दर्जनों लोग बुखार के जकड़े में आए हुए है। कस्बावासियों ने स्वास्थ्य शिविर लगवाने की मांग की है। रटौल निवासी मोनू की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी को पिछले चार दिनों से बुखार आ रहा था। जिसका इलाज पहले निजि चिकित्सक के यहां चल रहा था, लेकिन आराम नहीं मिला। जिसके बाद पिंकी को खेकड़ा के एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। विवाहिता के ससुर मास्टर धर्म सिंह ने बताया कि खेकड़ा में ब्लड टेस्ट कराने पर पिंकी की प्लेटलेट्स कम आयी। जिसके बाद पिंकी को उपचार के लिए बड़ौत के एक अस्तपाल में भर्ती कराया गया। वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद पिंकी को मेरठ रेफर कर दिया गया। वे पिंकी को मेरठ ले गए, तो वहां उसकी...