बागपत, मई 3 -- रटौल गांव में छोटी नगर स्थित पुलिया के टूटने से किसानों को खेतों में जाने में भारी परेशानी हो रही है। नाराज किसानों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और उच्च अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की। रटौल के समीप पूर्वी यमुना नहर से मुबारिकपुर से डगरपुर तक एक छोटी नहर निकाली गई है। इस नहर पर धोला पीर के पास बनी पुलिया टूट चुकी है, जिससे किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। किसान जाफर अली, रफीक, रजा हसन आदि ने बताया कि पुलिया टूटने के कारण खेतों में सामान ले जाना और पशुओं के लिए चारा लाना दूभर हो गया है। पुलिया के पार कब्रिस्तान भी है, जहां लोगों को अंतिम संस्कार व अन्य धार्मिक कार्यों के लिए जाने में दिक्कत हो रही है। किसानों ने पुलिया निर्माण की मांग को लेकर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ने कहा कि वे जिलाध...