बागपत, अप्रैल 19 -- रटौल कस्बे में देर रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसे बचाने में उसकी पत्नी और बहन भी घायल हो गईं। घटना से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ हैं। हादसा उस समय हुआ जब 24 वर्षीय अबरार पुत्र अहमद घर की छत से नीचे आकर लोहे के दरवाजे को बंद कर रहा था। दरवाजे के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के दबाव के कारण दरवाजे में करंट आ गया और अबरार उसकी चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी रूकसाना और बहन सोनी उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजे को हाथ लगाया, दोनों करंट की चपेट में आकर गिर पड़ीं। घटना के दौरान अबरार का बड़ा भाई खलील मौके पर पहुंचा और चप्पल की मदद से दरवाजे को धक्का देकर अबरार को अलग किया। इसके बाद उसने घर के बाहर लगे बिजली मीटर को उखाड़ कर बिजली की सप्लाई बंद की। परिजन अबरार को तुरं...