बागपत, मई 13 -- रविवार देर शाम अचानक आई तेज आंधी ने रटौल क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसानों के अनुसार, करीब 10 प्रतिशत फसल पेड़ों से गिर गई, जिससे आम उत्पादकों और बाग बागानों के ठेकेदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। रटौल क्षेत्र देश-विदेश में प्रसिद्ध किस्म के आमों के उत्पादन के लिए जाना जाता है। इस बार आम की फसल अच्छी बताई जा रही थी, लेकिन मौसम की मार ने किसानों की उम्मीदों को झटका दे दिया। आम उत्पादक हबीब खान, उमर फरीदी और बदर मेहराजुदीन ने बताया कि तेज आंधी के कारण पेड़ों पर लगे छोटे आम झड़ गए हैं, जो अभी बिक्री लायक भी नहीं थे। किसानों का कहना है कि यह नुकसान न सिर्फ किसानों को, बल्कि बागानों के ठेकेदारों को भी झेलना पड़ेगा, क्योंकि प्रारंभिक चरण में ही फसल गिरने से उत्पादन में कमी आना तय है। किसानों ने प्रशासन से अपी...