बागपत, मई 30 -- रटौल नगर पंचायत कार्यालय में अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के अंतर्गत एक विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनके द्वारा निभाई गई सच्चाई, ईमानदारी व महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर चेयरमैन जुनैद फरीदी ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की। वे आज भी सामाजिक न्याय और सशक्त नेतृत्व की प्रतीक मानी जाती हैं। सम्मेलन के दौरान आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गौरव चौधरी, कवरपाल, मंजीत, अधिशासी अधिकारी वीरज सिंह त्रिपाठी, सभासद उबैद उल्ला, आमिर, साजिद, महबूब आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...