बागपत, अप्रैल 25 -- रटौल कस्बे में नाले के निर्माण कार्य के चलते कैनरा बैंक के सामने जलभराव की समस्या गंभीर हो गई है। नाले की निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने से गंदा पानी गलियों से बहता हुआ सीधे बैंक के सामने तक पहुंच गया है, जिससे वहां आने-जाने वाले ग्राहकों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले का निर्माण मानकों के अनुसार नहीं किया जा रहा है। कहीं रास्ता बहुत संकरा छोड़ दिया गया है तो कहीं चौड़ाई अधिक है, जिससे जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। नाले से गंदे पानी का बहाव सीधे मुख्य मार्ग पर होने से स्थिति बदतर हो गई है। लोगों का कहना है कि उन्हें बैंक जाने के लिए कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने उच्च अधिकारियों से शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था कर समस्या ...