बागपत, जून 6 -- रटौल नगर पंचायत कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बे के विकास कार्यों को गति देने के लिए लगभग एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। ईद उल अजहा पर्व को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विशेष टीमें गठित की गईं। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जुनैद फरीदी ने की। उन्होंने बताया कि त्यौहार पर साफ सफाई के लिए कस्बे के प्रत्येक वार्ड में अतिरिक्त सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण के लिए अलग-अलग स्थानों पर गडढे बनाए जाएंगे, ताकि कुर्बानी के बाद साफ सफाई में कोई परेशानी न हो। बैठक में घर घर डस्टबिन वितरण, वार्डों में नई स्ट्रीट लाइट लगाने, जल संकट से निपटने के लिए वाटर कूलर लगाने जैसे प्रस्तावों पर चर्चा कर मंजूरी दी गई। सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव पार...