जौनपुर, सितम्बर 3 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में कार्य परिषद की आकस्मिक बैठक हुई। जिसमे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सदस्य शामिल हुए। राजकीय महाविद्यालय, गहमर (गाज़ीपुर) के पठन-पाठन से संबंधित विषय पर छात्रहित में निर्णय लिया गया। रज्जू भैया संस्थान के शिक्षक अन्य विभागों के छात्रों को भी पढ़ाएंगे । कार्य परिषद बैठक कुलपति प्रो. वंदना सिंह के अध्यक्षता में हुई जिसमें दो मामलों पर चर्चा की गई। तय किया कि सत्र 2024-25 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनकी शेष दो वर्षों की स्नातक शिक्षा उसी महाविद्यालय से पूर्व सत्र के अनुसार पूरी कराने की अनुमति दी जाएगी। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सत्र 2025-26 से यह महाविद्यालय उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित होगा। इस...