नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के जोगिया मारण गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गयी। घटना रविवार तड़के की बतायी जाती है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने घर से महिला का शव बरामद किया। मृतका 24 वर्षीया प्रीति कुमारी जोगिया मारण गांव के अखिलेश राजवंशी की पत्नी बतायी जाती है। मृतका के मायके वाले भी सूचना पर जोगिया मारण गांव पहुंच गये। मायके वालों ने पति समेत अन्य ससुराल वालों पर मारपीट कर प्रीति की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतका का पति घर से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका की सास को पूछताछ के लिए थाने लाया है। इधर, शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पुलिस की देखरेख में मृतका के परिजनों की मौजूदगी में सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ...