नवादा, नवम्बर 18 -- रजौली, निज संवाददाता भारत की जनगणना 2027 के पूर्व रजौली प्रखंड में पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से शुरू किया गया। जनगणना निदेशालय पटना के निदेशक एम. राम चंद्रडूडू, उपनिदेशक संजीव कुमार साव, सहायक निदेशक लोकनाथ भारती के साथ डीएम रवि प्रकाश एवं एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन ने प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। मध्य विद्यालय पहुंचे अधिकारियों की टोली का स्वागत प्रधानाध्यापिका ममता रानी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षिका कविता झा, रजनी कुमारी समेत सहायक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी चन्दन कुमार सिन्हा सहित कई कर्मी व शिक्षक, शिक्षका उपस्थित थे। 173 गणना ब्लॉक के लिए 173 प्रगणक एवं 28 पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्य 18 ट्रेनरों की मदद से किया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय परि...