नवादा, जुलाई 21 -- नवादा/रजौली, हिप्र/संसू। नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के लेंगुरा पंचायत स्थित तारगीर रोड में चलित्तर मोड़ के समीप रविवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। सड़क किनारे स्थित पइन में बाइक से दबा हुआ युवक का शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर सुबह स्थानीय चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस को मामले की सूचना दी। इस बीच रजौली पुलिस व मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर सुबह करीब 07 बजे पहुंच गये। मृतक की पहचान 22 वर्षीय संजय कुमार के रूप में की गयी। वह रजौली के दरियापुर गांव के संतोष कुमार सिंह का बेटा था। संजय मोटर बाइंडिंग मैकेनिक था। रजौली के तारगीर मार्केट में उसकी मोटर बाइंडिंग की दुकान थी। मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या कर शव फेंक देने का आरोप लगाया है। एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने रव...