नवादा, जून 28 -- रजौली, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के धामोचक गांव के डीह एवं बिगहा पर गुरुवार की रात दो घरों में चोरी की वारदात हुई। इस दौरान चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के जेवरात व सात हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली। वहीं दो-तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिल सकी। बिगहा निवासी शिवनंदन प्रसाद उर्फ महतो जी के पुत्र सदानंद प्रसाद के घर चोरी हुई। बताया जा रहा है कि चोर घर के अंदर घुसे और कमरे में सो रही सदानंद प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी को बाहर से रूम बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में रहे गोदरेज, बक्से, ट्रंक, अटैची आदि तोड़कर सोने के जेवरात, चेन, मंगलसूत्र, बाली, झुमका, कंगना और सात हजार नगद चुरा लिए। इसके बाद चोर आसानी से फरार हो गए। सुनीता देवी ने बताया कि वह घर में अकेले कमरे में सो रही थी। तभी उन...