नवादा, सितम्बर 14 -- रजौली, संवाद सूत्र अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में विगत 1 वर्ष पूर्व इमरजेंसी ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया गया था। लेकिन पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण आज तक यह बंद पड़ा है। यहां न तो आईसीयू की व्यवस्था हुई है और न ही ब्लड बैंक स्टोरी यूनिट की। न तो यहां पर जेनरल ऑपरेशन की व्यवस्था है और न ही सर्जरी करने का सारा सामान ही उपलब्ध है। साथ ही यहां पर कोई टेक्नीशियन भी नहीं है। जिससे पटना-रांची रोड पर होने वाली सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को इलाज के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां 4 वर्षों से हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के उपलब्ध नहीं रहने के कारण सड़क दुर्घटना में घायल मरीजों को भी मलहम पट्टी कर रेफर कर दिया जाता है। 4 वर्ष पूर्व अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एन के चौधरी एकमात्र हड्डी...