नवादा, नवम्बर 23 -- रजौली। राजेश कुमार रजौली बाजार न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पड़ोसी राज्य कोडरमा और नगर पंचायत मुख्यालय से सटे क्षेत्रों से आने वाले ग्राहकों के लिए एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। यहां दूर-दराज के ग्राहक भी हर रोज पहुंचते हैं। यह बाजार एक गंभीर नागरिक समस्या से जूझ रहा है। बाजार के केंद्र में एक भी सार्वजनिक मूत्रालय या शौचालय न होने के कारण यहां आने वाले हजारों ग्राहकों, खासकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी है, बल्कि यह मानवीय गरिमा का भी उल्लंघन है, जिस पर स्थानीय नगर पंचायत का ध्यान अभी तक नहीं गया है। रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के नीचे बाजार से लेकर संगत मोड़ एवं संगत मोड़ से बजरंगबली चौक, बायपास स्टैंड तथा पुरानी बस स्टैंड से लेकर ...