नवादा, दिसम्बर 22 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराज्यीय सीमा से लगे रजौली के चितरकोली चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। नवादा के डीएम रवि प्रकाश ने चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त सभी 11 गृहरक्षकों (होमगार्ड जवान) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही इन गृहरक्षकों को अगले आदेश तक ड्यूटी से भी वंचित कर दिया गया है। मामला चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से आलू व रुपये मांगने को लेकर नोकझोंक से संबंधित वीडियो के वायरल होने से जुड़ा है। घटना के वक्त उक्त सभी गृहरक्षक चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त थे। इस मामले में रजौली अंचल के पुलिस निरीक्षक द्वारा रजौली थाना क्षेत्र में स्थित चितरकोली पोस्ट पर जाकर की गयी जांच में घटना में सभी 11 गृहरक्षकों की संलिप्तता पायी गयी। जांच रिपोर्ट के आधार पर नवादा के एसपी अभिनव धीमा...