नवादा, जुलाई 16 -- रजौली। एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत के वार्ड 14 के रामदासी गांव में वर्षों से नाला का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। बांके मोड़ निवासी सुजीत कुमार, सुनील कुमार, मिथलेश चौधरी, महेन्द्र साव, सुरेन्द्र कुमार समेत लोगों ने बताया कि विगत 20 वर्षों के पंचायती राज के कार्यकाल में किसी भी मुखिया के द्वारा रामदासी गांव में नाला का निर्माण कराने के प्रति ध्यान नहीं दिया गया। पंचायती राज में पहले रामदासी गांव हरदिया पंचायत का वार्ड नंबर एक का क्षेत्र हुआ करता था। उस समय हरदिया पंचायत की मुखिया गीता देवी थी। बाद में पिंटू साव हरदिया पंचायत के मुखिया बने। लगभग 10 वर्षों तक पिंटू साव भी पंचायत के मुखिया रहे, लेकिन उन्होंने भी रामदासी गांव में नाला का निर्माण कराने के प्रति कोई प्रयास नहीं किया। इसके कार...