नवादा, दिसम्बर 7 -- रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत अंतर्गत चोरडीहा के जंगली इलाके में तेंदुआ के आगमन से ग्रामीणों में दहशत देखा जा रहा है। चोरडीहा के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों का पालतू जानवर चरने के लिए जंगली क्षेत्र में जाता है, जिसे तेंदुआ द्वारा मार दिया गया है। इससे काफी दहशत बना हुआ है। जंगली क्षेत्र के लोगों ने कहा कि इस तरह से अगर हम लोगों के पालतू जानवरों को तेंदुआ द्वारा मार दिया जाएगा तो आखिर हम लोग जंगली क्षेत्र में कैसे पालतू जानवर रख पाएंगे। जबकि जंगली क्षेत्र के चोरडीहा,जमुदाहा, डेलवा व अन्य जंगली क्षेत्र में दर्जनों नहीं सैकड़ो की संख्या में रांची व झारखंड से आदिवासी लोग आकर जंगली जानवर के रहने वाले जगह में बस गए हैं। जिससे जंगली जानवर इधर-उधर भटक कर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और पालतू...