नवादा, अक्टूबर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता रजौली और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है। अब दोनों ही जगहों पर मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया है। अन्य तीन विधानसभा नवादा, वारिसलीगंज और हिसुआ में मतदान का समय सुबह सात से छह बजे तक ही रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवादा रवि प्रकाश ने बताया कि पूर्व में 235-रजौली (अ.जा.) एवं 238-गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक निर्धारित था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त प्रतिवेदन के आलोक में भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 30 के साथ पठित धारा 56 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदा...