नवादा, जुलाई 5 -- रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में महसई मोहल्ले में विगत 10 वर्षों से ज्यादा समय से सड़क जर्जर है। बावजूद अब तक इस जर्जर सड़क को बनवाने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा जानबूझकर बरती गई लापरवाही के कारण वार्ड 12 के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वार्ड 12 के दर्जनों लोगों ने बताया कि महसई मोहल्ले में बौढ़ी जाने वाली रोड में देवकी राजवंशी के घर से केसर राजवंशी के घर तक व देवी मंदिर से लेकर रजौली थाना तक सड़कें काफी जर्जर और खराब है। बरसात के दिनों में इस जर्जर सड़क पर जल जमाव हो जाता है। जिससे इस सड़क से होकर गुजरने वाली बाइक से लेकर चार पहिया वाहनों, ई रिक्शा चालकों को परिचालन में दिक्कतें होती हैं। साथ-साथ पैदल चलने वाले लोगों को काफी मुश्किलों ...