नवादा, अप्रैल 15 -- रजौली, एक प्रतिनिधि रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 उपरटंडा में कानी हाउस के पास से लेकर पचकूरवा रोड तक वर्षों से नाली क्षतिग्रस्त है। स्लैब भी टूट चुके हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं थाना से आगे पश्चिम की ओर पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य का आधा-अधूरा पड़ा है। बावजूद अब तक जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि उपरटंडा में नालियों पर बिछा स्लैब पूरी तरह से टूट चुका है। नाली खुला रहने के कारण लोगों को गंदे पानी के दुर्गंध से जूझना पड़ता है। बरसात के दिनों में नाली का पानी ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है। जिसके कारण परेशानी काफी बढ़ जाती है। बावजूद इस दिशा में जनप्रतिनिधि व अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। उपरटंडा के लोगों ने वार्ड पार...