नवादा, अप्रैल 19 -- रजौली। एक प्रतिनिधि जीविका कर्मियों के द्वारा शुक्रवार को महिला संवाद हरदिया पंचायत के सुअरलेटी गांव में किया गया। एलईडी वैन के माध्यम से गांव की महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया गया। जीविका दीदीयों ने लोगों के बीच अपना अनुभव साझा किया। महिला संवाद के दौरान जीविका कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं से फीडबैक लिया। इस दौरान गांव की महिलाओं के द्वारा कई प्रकार की मांगे रखी गई। स्कूली बच्ची कुमारी रिशु ने बताई कि गांव के छात्र-छात्राओं को 10 वीं की पढ़ाई करने के लिए 15 किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में जाना पड़ता हैं। अगर इसी गांव में दसवीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था हो जाती है तो 15 किलोमीटर दूर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वहीं गांव के अजमेरी खातून के द्वार...