नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले की रजौली सुरक्षित सीट पर लोजपा-रामविलास के विमल राजवंशी ने शानदार जीत दर्ज की है। शुरुआती दो राउंड तक पिछड़ने के बाद उन्होंने राजद प्रत्याशी पिंकी भारती को 4191 वोटों से हराया। यह नतीजा केवल उम्मीदवारों की लोकप्रियता या प्रचार-प्रसार का परिणाम नहीं, बल्कि व्यापक सामाजिक समीकरणों, जातीय नेतृत्व की उथल-पुथल और कई स्तरों पर हुए बदलावों का प्रतिबिंब भी रहा। जातीय-सामाजिक समीकरण की बात की जाए तो रजौली विधान सभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की 30 प्रतिशत से ज्यादा वोट हिस्सेदारी है, जो इस सीट की राजनीति का सबसे निर्णायक पहलू है। 10 प्रतिशत से ऊपर मुस्लिम आबादी भी चुनावी समर को त्रिकोणीय बनाती है, जबकि 7 प्रतिशत शहरी मतदाता भी अपने स्तर पर अहम हैं। परंपरागत रूप में आरजेडी का आधार अनुसूचित...