नवादा, जुलाई 29 -- रजौली, एक प्रतिनिधि प्रखंड की सवैयाटांड़ पंचायत की जंगली इलाके धमनी गांव से चटकरी गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हाल में है। खासकर इस पथ पर बुढियासांख गांव से करीब साढ़े किलोमीटर कच्ची सड़क है, जिसकी हालत ज्यादा दयनीय है। लिहाजा आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। कई जगहों पर सड़क की मिट्टी धंस गई है। जिसके चलते ज्यादा परेशानी बढ़ी हुई है। इसी जर्जर रास्ते से होकर लोगों को आवागमन करना पड़ता है। दर्जनों शिक्षक प्रतिदिन बाइक से सवैयाटांड़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए इसी रास्ते से जाते हैं। चाहे मौसम जाड़े का हो, गर्मी का या फिर बरसात का। इस जर्जर रास्ते से होकर महिला-पुरुष शिक्षकों को प्रतिदिन अपने विद्यालयों तक जाना जैसे उनकी नियति बन गई है। बरसात के दिनों में रास्ते मे...