नवादा, अप्रैल 23 -- रजौली, एक प्रतिनिधि इन दिनों अनुमंडलीय अस्पताल रजौली की व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल के मरीज वार्ड रूम और परिसर में चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है। वार्ड में जगह-जगह उपयोग किया हुआ खराब इंजेक्शन, इस्तेमाल की जा चुकी स्लाइन बोतल, रुई और खून गिरा हुआ है। जिसके कारण अस्पताल आने वाले दर्जनों लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रखंड के धुरगांव से अपनी सास को इलाज कराने अस्पताल पहुंचे मो. शहजाद खान ने कहा कि सही से व्यवस्था तक नहीं है। मरीज इस भीषण गर्मी में बिना पंखे के ही बेड पर लेटे हुए है। बेड पर चादर भी गंदा लगा हुआ है। अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। परिसर में जहां-तहां खून गिरा पड़ा है। सफाई कर्मियों द्वारा अस्पताल परिसर की सफाई भी सही तरीके से नहीं की गई है। लोग गर्मी से बेहाल हैं। अस्पताल में प...