नवादा, दिसम्बर 6 -- रजौली। राजेश कुमार रजौली को अनुमंडल का दर्जा मिले लगभग 33 वर्ष का लम्बा अरसा बीत चुका है, लेकिन यह आज भी बुनियादी यात्री सुविधाओं के लिए तरस रहा है। यह विडम्बना ही है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन की घोर शिथिलता और उदासीनता के कारण अब तक यहां एक व्यवस्थित और क्रियाशील बस स्टैंड की स्थापना नहीं की जा सकी है। इस महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना के अभाव में यहां से गुजरने वाले और आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को हर दिन अकल्पनीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और वे किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। बस स्टैंड न होने का सीधा असर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है। बस, टेम्पो, ई-रिक्शा और अन्य यात्री वाहनों के लिए कोई निर्धारित और संगठित पार्किंग सुविधा नहीं है। परिणाम स्वरूप, वाहनों के चालकों क...