मधुबनी, अक्टूबर 7 -- झंझारपुर/ मधेपुर । कमला बलान नदी के पानी से मधेपुर प्रखंड के रजौर गांव सहित चार से पांच गांव में तबाही मची हुई है। सभी घरों में पानी घुसा हुआ है। रजौर गांव के बाहर निकलने का सभी सड़क संपर्क बंद हो गया है। रजौर निवासी कुमर कांत झा ने बताया कि गांव में एक भी नाव नहीं है। जिसके कारण गांव के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीण सदा कृष्णा झा ने बताया कि इस स्थिति में भी शासन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई राहत की व्यवस्था नहीं शुरू हुई है। ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सुधि ली है। ग्रामीण कन्हैया राम, राधे राम, कौशल्या देवी, जीवछ राम, सुजान देवी, चुनचुन मुखिया, रामचरण राम, रघुनाथ ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, गणेश मुखिया आदि ने बताया कि उनके घरों में पिछले दो दिनों से पानी रहने के कारण घर की स्थिति काफी खराब हो गई है। वहीं विमलेश कुम...