बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय। कांग्रेस की ओर से मंगलवार को सदर प्रखंड की रजौरा पंचायत में किसान संवाद आयोजित किया गया। संवाद में किसानों ने खाद बीज की किल्ल्त, उसकी कालाबाजारी, बैंकों द्वारा ऋण देने में आनाकानी, बाढ़ सुखाड़ में सरकार द्वारा सहायता का ना मिलन बताया। किसानों की दयनीय अवस्था के लिये आमलोगों ने सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। इस संवाद की अध्यक्षता स्थानीय कांग्रेस नेता व किसान श्रीकांत राय कर रहे थे। प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि किसानों की बात को अपने शीर्ष नेतृत्व तक़ पहुंचाएंगे। पूर्व विधायक भूषण ने बताया कि कैसे यह सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्यांकन के नाम पर किसानों को बगला रही हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, सोहित तांती, कमर अंसारी, हरेराम सिंह, बलबंत सिंह, प्रो. रामाश्रय राय, राजेन्द...