बांका, जुलाई 12 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता पिछले 25 जून से लगातार जारी विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। प्रखंड प्रशासन के अनुसार अब तक 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य को 26 जुलाई तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश है। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए डीसीएलआर मनीष कुमार एवं बीडीओ अंतिमा कुमारी लगातार प्रयासरत है। इस कार्य के लिए बीडीओ अंतिमा कुमारी 161 बीएलओ को लगाया है, जबकि इनके मॉनिटरिंग के लिए 18 पर्यवेक्षकों को भी लगाया गया है। इस कार्य के सहयोग के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक, पीआरएस, आवास सहायक, विकास मित्र एवं किसान सलाहकारों को भी अलग से लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...