बांका, जून 28 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रामलीला की विलुप्त हो रही सांस्कृतिक व आध्यात्मिक परम्परा की झलक रजौन थाना मार्ग स्थित राजवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर के यज्ञशाला के निकट पिछले 24 जून से ही यहां देखने को मिल रही है। काशी-वाराणसी से आए महंत पंडित श्रीकांत महाराज और कथाव्यास पंडित अनुज द्विवेदी सहित कई विद्वतजन के सानिध्य में काशी के सुप्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडली के 25 कलाकारों द्वारा इस रामलीला का आयोजन प्रतिदिन एक सत्र में रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक हो रहा है इस रामलीला में माला उठाने की पौराणिक परंपरा भी देखने को मिल रही है। समाज के लोग धर्म के प्रचार को लेकर काफी उत्साहित भी है। 10 दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव परवान पर है, यहां लीला के दर्शन व कथा प्रसंग के श्रवण के लिए रजौन बाजार सहित आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालु पहु...